प्रेम प्रसंग में की गई थी अतुल की हत्या पकड़े गए हत्यारोपी तीन गिरफ्तार

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड

अम्बेडकर नगर यू पी ,12 Nov, बेवाना थानांतर्गत अशरफाबाद डढ़िया गांव में पांच नवम्बर की रात हुई अतुल पाठक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिररफ्तार कर लिया है।उनके कब्जे से घटना में प्रयोग में लाया गया तमंचा व दो खोखा भी बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी सरवर की तलाश में पुलिस मुम्बई गयी हुई है।


घटनाक्रम के अनुसार अशरफाबाद गांव की रहने वाली रीमा प्रजापति का गांव के ही एक युवक सरवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसी बीच अतुल भी उसी लड़की से बातचीत करने लगा। यह सरवर को नागवार को लग रहा था।इसे लेकर अतुल व सरवर के बीच विवाद भी हो चुका था। सरवर ने प्रेम में बाधक बन रहे अतुल को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना डाली। सरवर के कहने पर अनन्त व मैनुद्दीन ने रीमा के साथ मिलकर अतुल की हत्या करने की योजना बनाई। इन लोगो ने चार नवम्बर को भी हत्या की योजना बनाई पर सफल नही हो सके । पांच नवम्बर को जब अतुल का रामलीला में मेघनाद का रोल समाप्त होने वाला था, उसी बीच रीमा ने फोन कर अतुल को मिलने के लिए बुलाया। रोल समाप्त होने के बाद अतुल जब रीमा से मिलने के लिए तयशुदा स्थान पर पहुंचा तो वँहा पहुँचे अनन्त व मैनुद्दीन ने गोली मारकर अतुल की हत्या कर दी व फरार हो गए।पुलिस ने अतुल के फोन कॉल के विवरण से घटना का खुलासा किया।

Share This News