प्रेम विवाह से नाराज़ चल रहे भाई ने बहन पर चाकू से किया जान लेवा हमला
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड:–
अम्बेडकरनगर:प्रेम विवाह से नाराज़ चल रहे भाई ने बहन को घर में घुस कर चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को लखनऊ रिफर कर दिया गया है।
हँसवर थाना क्षेत्र के भुलेपुर गाँव में जब अधिकांश लोग जुमा की नामज़ अदा करने मस्जिद गए हुए थे तो उसी समय अपनी बहन के घर में घुस कर रिजवान ने चाकू से हमला बोल दिया जिससे बहन शाइस्ता गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में शाइस्ता को घायलावस्था में बसखारी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए घायल को लखनऊ रिफर कर दिया है।
आपको बताते चलेंकि भूलेपुर निवासी रशीद खान की पुत्री शाइस्ता ने गांव के ही मुदस्सिर अन्सारी से दो वर्ष पहले प्रेम विवाह कर लिया था जिससे परिजनों में काफी नाराजगी चल रही है। मूल रूप से भुलेपुर के रहने वाले रशीद खान का परिवार बड़ा गाँव थाना जहाँगीरगंज में रहता है और आज जब भूलेपुर के ग्रामीण नामज़ अदा करने मस्जिद गए हुए थे तो इसी बीच सन्नाटा का फायदा उठाते हुए रशीद खान के पुत्र रिजवान ने अपनी बहन के घर जा पहुँचा तथा प्रेम विवाह से खुन्नस खाए रिजवान ने अपनी ही सगी बहन पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। चीख पुकार के कारण रिजवान फरार हो गया जबकि शाइस्ता गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाइस्ता के सर, हाथ व पेट में चोटें आई है और वह ज़िन्दगी व मौत के बीच जूझ रही है।
थानाध्यक्ष विजय सिंह ने सूचना न्यूज़ को बताया कि घटना संज्ञान में आई है लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।