पढ़ाई के साथ खेलों में प्रतिभाग करना जरूरी-मीना
बेरीनाग युवा कल्याण,शिक्षा,पंचायत,खेल विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मंगलवार को नगर में रन फांर उत्तराखण्ड का आयोजन किया गया। जीआईसी बेरीनाग के खेल मैदान में रैली का उद्घाटन विधायक मीना गंगोला ने स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्कूली बच्चों ने पूरे नगर में रैली निकाली। विधायक ने खेल दिवस को प्रदेश में रन फांर उत्तराखड के रूप में मनाया जा रहा है। छात्र छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए और खेलों में प्रतिभाग करने के स्वस्थय जीवन रहता है। इस मौके पर खेल के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता ने खेल के उद्देश्यों को खेल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर खो-खो कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा,प्रधानाचार्य हरी प्रसाद लोहिया,सहायत खंड विकास अधिकारी केएस पिपलीया,ब्लाक खेल समन्वयक गंभीर बोहरा,एसआई रमेश पाठक,दरपान राम टम्टा,गोविन्द भंडारी,योगेश पंत,गोकुल गंगोला सहित आदि मौजूद थे।