फगवाड़ा के अर्वन एस्टेट सिंह सभा गुरुद्वारा में  दीपावली के त्यौहार का आयोजन संम्पन्न

फगवाड़ा से  न्यूज लाईव संवाददाता दिनेश शर्मा की रिपोर्ट :–

फगवाड़ा अर्वन एस्टेट में स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में बंदी छूट व दीपावली के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रागी जत्थों द्वारा कीर्तन व
सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगतों के लिए बिशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ! इस मौके पर मौजूद संगत ने श्री गुद्वारा साहिब में पहुंच कर गुरु सहिवान के आगे नत मष्तक होकर दीप मालाएं की और
समूचे देश वासियों को बंदी छूट व दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाये दी !   >

Share This News