फगवाड़ा चहेड़ू चौकी पुलिस टीम ने किया 100 नशीले टीकों सहित एक युवक गिरफ्तार
कपूरथला से न्यूज लाईव संवाददाता दिनेश शर्मा की
रिपोंट:—
जिला कपूरथला के एस.एस.पी संदीप शर्मा ने के हुक्मों का पालन करते हुए चहेड़ू पुलिस के सब इंस्पैक्टर सरदार वलविंदर सिंह मल्ली ने पुलिस पार्टी सहित 100 नशीले टीकों { इन्जैशनो } सहित एक युवक को गिरफ्तार करने का समाचार है ! चहेड़ू चौकी इंचार्ज एस आई वलविंदर सिंह ने वताया की जालंधर फगवाड़ा जी.टी रोड़ पर नंगल मझा मोड़ के पास विशेष चैकिंग के लिए नाका लगाया गया था, कि एक युवक जालंधर की ओर से मोटर साईकल नबर पी वी 08 सी एच 3109 फिजर यामा पर सबार होकर फगवाड़ा की ओर जा रहा था, जब पुलिस ने उसे चैकिंग के लिए रोका तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिस टीम ने मौके पर ही काबू कर जब उससे तलाशी ली गई तो उससे 100 नशीला इंजैक्शन व मोटर साईकल सहित काबू कर लिया गया है !
एस आई वलविंदर सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान जसविंदर कुमार पुत्र जसवीर सिंह लम्मा पिंड जालंधर के रूप में हुई है ! फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है !