फोटो खींचने पर युवक की सरेआम पिटाई
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे:—
रुद्रपुर। फोटो खींचने को लेकर दो युवतियों के तेवर इस तरह बिगड़े कि देखते ही देखते आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। पहले चप्पल फिर बाद में हाथ से हुई थप्पड़ों की बरसात से आरोपी का चेहरा बिल्कुल लाल पड़ गया। इसके बाद आरोपी के मोबाइल से फोटो डिलीट किया गया। इस दौरान वहां खासी भीड़ एकत्र हो गई।
खेड़ा निवासी मोना और प्रीत कौर दोनों सहेलियां आज बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप मेट्रोपोलिस जाने के लिए हाइवे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने उनका अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया। युवक की इस हरकत को युवतियों ने भी देख लिया और युवतियों ने आरोपी युवक को अपने पास बुलाया और उसका मोबाइल लेकर चेक किया। मोबाइल में अपना फोटो देख युवतियां भड़क गई और युवतियों ने उक्त आरोपी युवक की जमकर धुनाई लगा दी। जब युवक ने कहा कि वो किसी अन्य का फोटो खींच रहा था, वो तो उसमें साइड से आ गई हैं, इस पर फिर युवतियों ने आरोपी युवक के गाल पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। थप्पड़ के बाद युवक की हालत देखने लायक थी। इधर, युवतियों ने अपना फोटो उसके मोबाइल से डिलीट कर उसे भगा दिया। इस घटना के दौरान वहां खासी भीड़ एकत्र हो गई और युवतियों के इस साहसिक कदम की जमकर सराहना की।