बंगाल इंजीनियर आर्मी मे तैनात जवान की दिल का दौरा पढने से मौत।
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग तहसील उपराडा मनोली के सन्तोष कुमार उम्र 36 पुत्र राम लाल बंगाल इंजीनियर 62 आर्मी दिल्ली केन्ट में रविवार के शाम डूट्टी में तेनात सन्तोष कुमार की अचानक तबियत खराब हो गई संतोष को तत्काल हॉस्पीटल ले जाया गया वहा डाक्टरो ने उसे दिल का दौरा पडने से मौत होना बताया। संतोष के दो लडके एक लडकी व वीवी रजनी साथ में ही रहते थे
सोमवार को बंगाल इंजीनियर ने दिल्ली में संतोष को सलामी दे के उस का शव को पैतरिक गाव दो जवानो के साथ रवाना किया गया बुधवार सुबह 11बजे संतोष का शव वलगडी पहुंचा वही से राम गंगा घाटी थल में उस का छोटा भाई जगदीश कुमार ने अग्नि दे केअन्तिम संस्कार किया गया
उपराडा गॉव में खबर सुन के पूरा गॉव में कोहरा मचा हुआ हैं ग्राम प्रधान रवुर राम टम्टा बसन्त कुमार नरेश कुमार राजेन्द्र कुमार प्रलाद प्रसाद दुःख जताया है।