बंदर अौर कुत्ते का ये अनोखा रिश्ता देखने के लिए उमड़े लोग, हैरान ह

बंदर और कुत्ते की अनोखी दोस्ती, इंसानों के लिए बन रही है मिसाल

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड

अम्बेडकर नगर. ऐसा माना जाता है कि दोस्ती ईश्वर द्वारा प्रदत्त ऐसा रिश्ता है, जो सभी रिश्तों से ऊपर होता है। इंसानों की दोस्ती तो बहुत बार देखी और सुनी गई है। एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है, लेकिन यह सब ज्यादातर केवल इंसानों में ही देखने को मिलता है। आज हम आपको एक ऐसी दोस्ती दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख कर आप आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। जी हां यह दोस्ती है जानवरों के बीच की…
जिले के ऐतिहासिक कस्बा टांडा में आजकल दो ऐसे जानवरों के बीच ऐसी दोस्ती देखी जा रही है, जो न सिर्फ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि इस दोस्ती को देख कर लोग हैरान भी हैं। यह दोस्ती है एक बन्दर और एक कुत्ते के बीच। टांडा में आजकल लोग बंदरों की संख्या से काफी परेशान हैं। शहर में हजारों की संख्या में बन्दर हो गए हैं, जो लोगों के घरों, बाजारों और आने जाने वालों पर न सिर्फ हमला कर देते हैं बल्कि उनके सामानों को भी नष्ट कर देते हैं और कई बार तो लोगों के सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज तक लेकर भाग जाते हैं।
एेसे उत्पाती बंदरों में से एक बन्दर ऐसा है, जिसकी दोस्ती एक कुत्ते से हो गई है और इनकी दोस्ती का नजारा अक्सर टांडा के घंटाघर आसपास देखने को मिल रहा है।
कुत्ते की पीठ पर सवारी कर रोज बन्दर घूमता है बाजार में
वैसे तो बन्दर खुद ही बहुत बड़ा जिमनास्ट माना जाता है और कितनी भी ऊंचाई पर छलांग हो, एक मकान से दूसरे मकान पर जाना हो या दौड़ लगानी हो यह काम बन्दर से अच्छा कोई नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं अगर बंदर की नजर दुश्मन पर हो तो फिर बन्दूक की गोली से भी वह बच सकता है। इतना शातिर दिमाग रखन है

Share This News