बकायेदार की बन्दीगृह मे अचानक तबियत  खराब अस्पताल में भतीं

बकायेदार की बन्दीगृह मे अचानक तबियत  खराब अस्पताल में भतीं।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग तहसील के उपनिरीक्षक द्वारा रविवार को  आठ बकायेदारो को अरेस्ट कर तहसील के बन्दीग्रह में डाला गया उन में से  बकायादार निवासी बेरीनाग ईजाजुल हुसैन  उम्र 48 की तबियत मंगलवार को अचानक  खराब हो गई बन्दीगृह मे  तैनात  हॉमगार्ड ने तहसीलदार रघुवीर सिंह को इसकी जानकारी दी तहसीलदार दार ने निजी गाड़ी से ईजाजुल हुसैन को  समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बेरीनाग मे   भतीं कराया डॉ0 रितेक मलहोत्रा ने उपचार के बाद एक रात ईजाजुल हुसैन को अस्पताल में ही रहने को कहा वही तहसीलदार रघुवीर सिंह से कहा अगर    बकायेदार असमर्थ हैं तो उस का इलाज किया जायेगा  स्वस्थ होने के बाद उससे वसूली की जायेगी। 
Share This News