बगैर फिटनेस चल रही थी पूर्व बसपा विधायक के स्कूल की बस*

*बगैर फिटनेस चल रही थी पूर्व बसपा विधायक के स्कूल की बस*

 

*एआरटीओ के एन सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान जहांगीरगंज क्षेत्र में पकड़ी गड़बड़ी*

 

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड

 

अम्बेडकरनगर– बगैर फिटनेस के चल रही पूर्व बसपा विधायक त्रिभुवन दत्त के राम अवध स्मारक पीजी कॉलेज कसदहां शुकुल बाजार के स्कूल बस का जहांगीरगंज क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किया चालान। इसके अलावा जहांगीरगंज में ही दो डिलेवरी वैन पकड़ किया पुलिस के हवाले। आलापुर में वर्ष 2013 से बगैर फिटनेस चल रही एक टैक्सी को कराया बंद। रामनगर न्यौरी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय वाहनों का ओवरलोडिंग के कारण किया चालान। विद्यालय वाहनों में नहीं थे कोई खलासी साथ ही बच्चों की संख्या थी काफी अधिक। इसके अलावा शनिवार को ही अपने कार्यालय परिसर से दो वाहनों का किया चालान दोनों वाहन के नहीं थे फिटनेस। मालीपुर क्षेत्र में एक ट्रक को ओवरलोडिंग में पकड़ किया चालान 12 टन से अधिक लदा था ट्रक में कोयला। एआरटीओ के एन सिंह ने बताया कि शनिवार को निरीक्षण के दौरान 12 वाहनों का अब तक आज किया जा चुका है चालान।

Share This News