बदहाल सड़कों में आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं
-सड़क दुर्घटना में पिछले पांच सालों में 163 से अधिक लोगों ने गंवाई जान
पिथौरागढ न्यूज लाईव के लिए शेखर जोशी की रिपोट
पिथौरागढ़ जनपद में बदहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं।पिछले पांच सालों में जनपद की सड़कों में हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद भी इन सड़कों को ठीक करने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
सीमांत जनपद में वर्ष 2013 से सितंबर 2017 तक 95 सड़क दुर्घटनाओं में 163 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन सालों में 155 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जनपद की प्रमुख आठ सड़कों में 30 से अधिक ऐसी सड़कें हैं। जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं होती रही हैं। इन खस्ताहाल सड़कों में डेंजर जोन चिन्हित करने के बाद भी संबंधित विभाग ने उन्हें कभी ठीक नहीं किया । जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं में हर माह बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां रहे हैं।
—————————–
वर्ष 2016 में किया गया था अति संवेदनशील क्षेत्रों का चिह्निकरण
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वर्ष 2016 में जिले की प्रमुख सड़कों में 19 से अधिक अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का चिह्निकरण किया था। इन क्षेत्रों में प्रशासन के सुरक्षा के व्यापक स्तर पर कार्य करने की बात कही थी। इसके बावजूद डेंजर जोन ठीक करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। जिस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
———————————–
पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटनाओं का विवरण
वर्ष दुर्घटनाएं मृतक घायल
2012 7 4 2
2013 10 36 18
2014 12 11 16
2015 18 36 30
2016 32 52 45
2017 23 28 46
——————————–
पिथौरागढ़ में ये हैं डेंजर जोन-
रातापानी, कालामुनि, सुरिंग बैंड, कैठी बैंड, दरकोट, गिरगांव, गिनी बैंड, घिंघरानी, ककड़ सिंह बैंड, सेराघाट, मदकोट, ताथर बैंड, छिरकिला, तवाघाट, सोबला, बलुवाकोट, सतगढ़, समकोट, रणगांव, पय्यापौड़ी।
————————————————————
इनसेट कोट-
थल-मुनस्यारी सड़क में चिह्नित डेंजर जोन को ठीक कर लिया गया है। लोनिवि क्षेत्र में आने वाले डेंजर जोन को चिह्नित कर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
-एम जोशी, एसडीओ, लोनिवि, मुनस्यारी। बैंड, छिरकिला, तवाघाट, सोबला, बलुवाकोट, सतगढ़, समकोट, रणगांव, पय्यापौड़ी।
————————————————————
इनसेट कोट-
थल-मुनस्यारी सड़क में चिह्नित डेंजर जोन को ठीक कर लिया गया है। लोनिवि क्षेत्र में आने वाले डेंजर जोन को चिह्नित कर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
-एम जोशी, एसडीओ, लोनिवि, मुनस्यारी।
