बनकोट में चार दिवसीय शरदोत्सव शुरू
बनकोट महोत्सव का उद्घघाटन विधायक मीना गंगोला ने किया।
गणाई से न्यूज लाईव के लिए दीन दयाल उपाध्याय की रिपोंट:—–
ड
शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सोमवार को विधायक मीना गंगोला ने फीता काटकर बनकोट शरदोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। गंगोला ने कहा कि सभी स्थानों पर शरदोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मंच मिलता है। इस दौरान उन्होंने शरदोत्सव के आयोजन को सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पूर्व शरदोत्सव के अध्यक्ष रविंद्र बनकोटी और पदाधिकारियों ने विधायक मीना गंगोला और भाजपा नेता गोकुल गंगोला का बैच लगाकर स्वागत किया।
विधायक ने की मंच के लिए 5 लाख देने की घोषणा
गणाई। विधायक मीना गंगोला ने शरदोत्सव का मंच बनाने के लिए विधायक निधि से पांच लाख देने की घोषणा की। कहा कि आगे भी वे इस आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देंगी।