बनौली निवासी छत्रपति की हदय गति रूकने से मौत
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रीठारैतोली में बाबू के पद में तैनात छत्रपति पन्त 34 पुत्र शेखर पन्त निवासी बनौली शनिवार सुबह 8:00 बजें करीब अपने घर में ही हदय गति रूकने से मौत हो गयी। छत्रपति को निजी गाडी से स्वास्थ्य समुदाय केन्द्र बेरीनाग लाया गया अस्पताल में पहुँच ते ही
छत्रपति की मौत हो चुकी थी । छत्रपति अविवाहित है।डॉ0 सन्दीप कुमॉर ने घटना देखते ही पुलिस को जानकारी दी वही थाना उपनिरीक्षक मोहन चन्द जोशी ने घटना का जानकारी ली छत्रपति पन्त के मौत की खबर सुनते ही खण्ड़ शिक्षा अधिकारी तरूण पन्त, विधालय के प्रधानाचार्या राज कुमार सिंह , सुमर पाल बिष्ट, राजेन्द्र सिंह, दीपलता खनका, नवीन चन्द्र पाठक ने दुख जताया।
…………..,…………………………………