बराही गांव मे  नेत्र जांच का शिविर का आयोजन हुआ

बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता सुनील की रिपोंट:—

बराही गांव मे  नेत्र जांच का शिविर का आयोजन हुआ कैंप मे बहादुरग़ढ में शहर के वारड के पारषद रविदर मे मोजुद रहे ।शिविर मे दुर दराज से लोग सैकडो की सखंया मे आऐ। यह नेत्रजाच शिविर मे होसिपल की तरफ से व समसत बराही गांव वासियो की तरफ से मुफत नेत्र जांच शिविर लगा गया ।शिविर मे डाकटर नरेश धनखड सिविल सरजन ,डाकटर मालविका बंसळ ,ओ वी सी राठी की टीम मे लोग मे आखो से जुडी हर इलाज के लिए रोगी तो देखा व मुफत दवांई दी ।कैमप मे मोतिया बिंद , सफेद मोतिया,आखो से पानी आना ,कम दिखाई देना आदि ।बिमारी रोगियो को देखा व उन हे सलाह देखते हुए कहा कि वह अपनी आखो को हर रोज दिन मे कई कई ठंडे पानी से धोए ।

Share This News