बरेली- में आज C i B की टीम ने की मिटिग जिसमे C i B के अन्य पदाधिकारी मौजूद

न्यूज लाईव संवाददाता यशपाल दिवाकर:–

बरेली- में आज C i B की टीम ने की मिटिग जिसमे C i B के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे साथ महिला सगठ्न की प्रभारी पूनम चन्द्रा ने बरेली मे क्राईम को समाप्त करने की वात कही उन्होने कहा बरेली मे हो रहे महिल व बाल शोषण पर अत्याचार को लेकर आने वाले २२ मार्च को अपने माहिलाओ के साथ मिलकर बेरली डी एम कार्यलय से लेकर चौकीचौरहा होते हुए वह पूरी बरेली मे प्लाग मार्च निकालेगी जिससे महिला को हिम्मत मिल सके साथ जागरूता फैलाने की वात कही हम आपको बता दे महिला सगठन की प्रभारी पूनम चन्द्रा बरेली ने इससे पंहले अपनी महिला टीम के साथ मिलकर बरेली के मुन्सीनगर मे चल रहे रेकेगिग को बन्द करा कर ताला सील करा दिया जिससे आस पास के रहने वालो लोगो के रोगटे खडे हो गए/

 

Share This News