बसपा नेता के पिता के निधन पर सपा नेताओं ने घर जा कर व्यक्त की शोक संवेदना

बसपा नेता के पिता के निधन पर सपा नेताओं ने घर जा कर व्यक्त की शोक संवेदनाः—

अंबेडकरनगर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—-

देवरिया बाजार। विधान सभा क्षेत्र आलापुर के बरिष्ठ बसपा नेता और बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय के पिता के आकस्मिक निधन पर सपा के नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने बसपा नेता के घर पहुँचकर शोक सम्बेदना व्यक्त की।मालूम हो बसपा नेता सुरेंद्र पांडेय के पिता का बीते दिनों हार्ट अटैक हो जाने से आकस्मिक निधन हो गया दुःख की इस घड़ी में सपा के विधान सभा अध्यक्ष अश्वनी यादव ,रामनगर ब्लाकप्रमुख प्रतनिधि बलराम,जहाँगीर गंज ब्लाकप्रमुख धर्मराज यादव,युवा सपा नेता बिट्टू यादव,राजन कन्नौजिया,मो आसिफ सिद्दीकी,फैजान अहमद,लोहिया वाहिनी के जिला सचिव विश्वनाथ यादव ,अरविन्द यादव,चन्द्रभान मौर्या आदि सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओ ने बसपा नेता के घर पहुँचकर शोक सम्बेदना व्यक्त की।

Share This News