बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क बढ़ाया,घर घर मांग रहे वोट

 न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—


जनसंपर्क करते नपाप अकबरपुर प्रत्याशी

अंबेडकर नगर। बसपा प्रत्याशी निकाय चुनाव में अकबरपुुर नगर पालिका सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार में लगे हैं वही बसपा संगठन व अन्य नेता भी इस चीज को हथियाने के लिए कसर नहीं नहीं छोड़ना चाहते सभी बसपाई एकजुट होकर चुनाव मैदान में जीत के लिए जमे हुए हैं घर घर जाकर अपनी नीतियां बताना तथा वोट मांगने फिर सांयकाल समीक्षा उनकी दिनचर्या में शामिल हो गए हैं कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का नित नये दाव बताए व सिखाए जा रहे हैं उन विधियों का इस्तेमाल बूथ वार घर घर पर कार्यकर्ता कर रहे हैं इससे सभी वर्ग का सहानुभूति बसपा को मिलने है इन की कार्यविधि चुनावी परिदृशय देखकर अन्य दलों की नींद उड़ गई है

Share This News