बसपा प्रत्याशी प्रमिला वर्मा ने किया नामांकन बसपा  नामांकन करती हुईं प्रमिला वर्मा

न्यूज लाईव सवाददाताअभिषेककुमारगोड
अकबरपुर, अम्बेडकर नगर। निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित नपाप अध्यक्ष पद हेतु प्रत्यासी के रूप में प्रमिला वर्मा पत्नी राम शिरीरोमणि वर्मा अपने आवास छावनियां शहजादपुर से अकबरपुर तहसील परिसर में अपने लाव लश्कर के साथ पहुचकर एस डी एम अकबरपुर के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने मुख्य एजेंडे में नगर के विकास में तत्पर रहने का आश्वाशन देते हुए समस्त नगरवासियों से सहयोग के लिये अपील किया। उक्त समय पर राम शिरीरोमणि वर्मा के साथ दयाराम राजभर, राधेश्याम खरवार, बालमुकुंद धुरिया, जिलाध्यक्ष दर्शन भारती, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र भास्कर, नगर अध्यक्ष बादशाह खान सहित तमाम बसपा समर्थक मौजूद रहे।

Share This News