मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:—-
मथुरा। भाई दूज पर भाइयों के माथे पर टीका करने को जाने वाली बहनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी ने विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए दोनों ने संयुक्त सुरक्षा प्लान तैयार किया है।
शनिवार को भाई दूज के त्योहार पर दूरदराज से बहने भाई के घर पहुंचेंगी। इसके लिए भाई के घर तक पहुंचने को ट्रेनों में खासी भीड़ रहेगी। बहनों के सामान को उठाईगीरों से बचाने व जेबकटी आदि रोकने के लिए आरपीएफ ने महिला सुरक्षा कर्मियों के पांच अतिरिक्त दस्ते तैयार किए हैं। वहीं जीआरपी के साथ चेकिंग को टीम बनाई हैं। साथ ही पूरे जंक्शन परिसर में लगे 63 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। डॉग स्क्वैड के साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी।
सायं को ट्रेनों में रही भीड़
भाई दूज पर भाइयों के घर जाने के लिए बहनें शुक्रवार सायं को ही निकल पड़ी। इसके चलते सायं के वक्त ट्रेनों में खासी भीड़ रही।