बहादुरगढ लाइट खरीद रोकने में कामयाब नहीं हुए तो विकास विरोधी अब लगा रहे भेदभाव का आरोप: शीला राठी
बहादुरगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां:—-
बहादुरगढ चेयरपर्सन शीला राठी ने सीसी गली के निर्माण कार्य शुभारंभ पर विपक्षी लोगों को दिया करारा जवाब – किसी भी कार्य में गोलमाल साबित कर दें तो मेरी सारी पीढ़ी राजनीति छोडऩे को तैयार – वार्ड नंबर दो में करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी सीसी की गलीबहादुरगढ़: नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने कहा कि कुछ लोग शहर का विकास होने देना नहीं चाहते हैं। इन विकास विरोधियों ने पहले तो नप की विशेष बैठक में भाग न लेकर लाइट खरीद को रोकने का प्रयास किया और अब लाइट खरीद हो गई तो भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। शहर में अपना वजूद खो चुके ये विपक्षी अपनी राजनीति को चमकाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे कार्यकाल में हो रहे किसी भी कार्य में ये विपक्षी गोलमाल साबित कर दें तो मैं क्या मेरा पूरा परिवार ही राजनीति छोड़ देगा। वे रविवार को वार्ड 2 में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी की गली के निर्माण कार्य के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। पार्षद प्रेम चंद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नारियल फोड़कर गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए चेयरपर्सन शीला राठी ने कहा कि मेरे चेयरपर्सन रहते विकास विरोधी लोग कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। विकास कार्यों का विरोध करने वाले जरा अपने समय को भी याद कर लें, तब बयानबाजी करें। मैं शहर का विकास करने के लिए चेयरपर्सन बनी हूं, राजनीति करने के लिए नहीं। ऐसे में विपक्ष को भी चाहिए कि वे शहर का विकास करने में सहयोग दें। रही बात लाइटों की तो वे किसी पार्षद के घर में रखने के लिए नहीं हैं। जनता की मांग पर लाइटें लगाई जा रही हैं। सभी वार्डों में समान रूप से लाइटें लगाई जा रही हैं। नियमा��
