बहादुरगढ़ ट्रैफिक पुलिस की सिर ददं बना शहर का जाम
बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव के लिए सुनील शर्मा की रेपोट:–
बहादुरगढ़ ट्रैफिक पुलिस की सिर ददं बना शहर का जाम ।शहर मे जाम लगने का मुख्य कारण शहर मे आटो वाले व ई रिकशा की बढना है ।शहर मे लगभग चौक पर जाम ही जाम नजर आता है और यह जाम केवल शहर मे बढ रहे दिन परतिदिन सखया आटो व ईरिकशा के कारण है। जाम से निपटने के लिए अनको कदम ट्रैफिक पुलिस विभाग दवारा किए गए है परंतु सब विफल नजर आता रहे है।चीता राइडर अगर जाम को खुलवाने के लिए सायरन भी बजाने के बावजुद इन पर जरा सा भी फरक नही पडता ।वह अपनी मनमानी करकते नजर आते है ।ट्रैफिक पुलिस को जाम से निपटने अभी को काफी सखती से आटो व ई रिकसा वालो से सखती से निपटने की जरूर है।अगर ट्रैफिक वयवसथा को सही ढंग से पालन कराने केनियमो का पालन कराए
