बागेश्वर में 263 बूथों में पिलाई गई पोलियो खुराक
बागेश्वर से न्यूज लाईव के लिए कुलदीप सिह:–
बागेश्वर। सीएमओ डा. शैलजा भट्ट ने पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसे सफल बनाना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 263 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो उन्मूलन के लिए दवा पिलाई जा रही है। छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलिया ड्रॉप पिलाई जाएगी।
जिला अस्पताल में सीएमओ डा. भट्ट ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बस स्टेशन, टैक्सी स्टेंड और अन्य निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों को भी सचल दल के माध्यम से पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। जिससे जिले का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सके। जिले में शून्य से पांच साल के कुल 31195 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए रविवार को नगरीय क्षेत्र में सात और ग्रामीण क्षेत्र में 256 बूथों पर दवा पिलाई गई। बागेश्वर में 126, बैजनाथ में 63 और कपकोट में 74 बूथ बनाए थे। पांच मोबाइल बूथ से भी पोलियो खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि बूथों में शीत श्रृंखला उपकरण के साथ 1062 वैक्सीनेटरों को तैनात किया गया। सुपरवाइजरों को निरंतर बूथों का भ्रमण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दवा लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें 12 व 13 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो उन्मूलन दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिए 526 टीमों का गठन किया गया है। 1052 वैक्सीनेटर लगाए गए हैं। अभियान की सफलता के लिए 114 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इस मौके पर सीएमएस डा. बसंत, एसीएमओ डा. जेसी मंडल, रेडक्रास सोसाइटी के दान सिंह देवली, खष्टी भंडारी, शांति टम्टा, मोहनी खेतवाल, मनोज पुरोहित, अनूप कांडपाल आदि मौजूद रहे।