बाप ने आर्थिक तंगी के कारण खुद और अपने छोटे दो बच्चों को मौत के घाट उतारा।

बाप ने आर्थिक तंगी के कारण खुद और अपने छोटे दो बच्चों को मौत के घाट उतारा।

न्यूज   कमल जीत सिह

जंडियाला गुरु  जानकारी के मुताबिक गांव तीर्थ पूरा में करीब सुबह 10:30 बजे  बाप सतनाम सिंह पुत्र सरदूल सिंह जो की पूर्व सरपंच था  ने खुद भी सल्फास की गोलियां और अपने दो बच्चों एक लड़का गुरमन सिंह  जिसकी उम्र तीन साल   और लड़की हरमन कौर एक साल की  को भी सल्फास की गोलियां दे कर की आत्महत्या बताया जाता है कि घर की आर्थिक तंगी के कारण यह काम किया ।सतनाम सिंह की माता कुलवंत कौर ने बताया कि वह आंगन वाड़ी में काम करती है और  बच्चों को जब नशीली गोलियां खिलाई गई तो वह मेरे पास आ गए और कहा कि दादी माँ पापा ने हमे कोई कड़वी चीज खिला दी है हमे कुश  हो रहा है इस के बाद बच्चों व उनके पिता को तुरंत हस्पताल ले गए और वहा पर पहुचते पहुचते रस्ते में ही  इनकी मृतयु हो गई ।सतनाम सिंह अपनेपीछे अपनी घरवाली हरजिंदर कौर माता कलवंत कौर पिता सरदूल सिंह को पीछे छोड़ गया है ।

Share This News