बारिश के चलते मंगलवार को पिथौरागढ के स्कूल बंद रहेगे।

  पिथौरागढ लगातार हो रही बारिश के चलते अब राज्य के मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है। बताते चलें कि उत्तराखंड में अगले 72 घंटे मानसून का मिजाज भारी पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों में कहीं-कहीं 65 से 204 मिमी तक वर्षा की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क हो गया है।  पिथौरागढ जिले में प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस बीच उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, चारधाम यात्रा मार्गों के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है।
कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ के सानीखेत गांव में भू-धंसाव के चलते 14 घर खतरे की जद में हैं। प्रशासन ने इन परिवारों को गांव छोड़ अन्यत्र शिफ्ट होने का नोटिस थमाया है। गांव में राजस्व विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कि अगले तीन दिन समूचे राज्य में जोरदार वर्षा के आसार है। पांच जिलों में बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है।  1अगस्त को पिथौरागढ के सभी स्कूल बन्द कर दिए गये है।

Share This News