बाल भवन स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

बाल भवन स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
कुरुक्षेत्र 29 जनवरी न्यूज लाईव संवाददाता- राकेेेश शर्मा
जिला बाल भवन परिषद द्वारा संचालित बाल भवन पब्लिक स्कूल में खेल दिवस व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने बढ़चढक़र खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सोमवार को जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को मानसिक और शारीरिक रुप से विकसित होने में मदद मिलती हैं। इसलिए बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में जरुर भाग लेना चाहिए। स्कूल की प्रिंसीपल स्वाती ने बताया कि विभिन्न वर्गो में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा नर्सरी की म्यूजिकल चेयर में ओजस्वी प्रथम, धीरन द्वितीय व अंजू तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार नर्सरी कक्षा की साधारण दौड़ में खुशी प्रथम, वाणी द्वितीय, देव तृतीय, कक्षा केजी की म्यूजिकल चेयर में योगेश्वर प्रथम, दीपिका द्वितीय, प्रयास प्रथम, केजी कक्षा की साधारण दौड़ प्रतियोगिता में योगेश्वर प्रथम, केशच द्वितीय, खुश जांगड़ा तृतीय, प्रथम कक्षा की टाफी रेस में ऋषिमा प्रथम, सिया द्वितीय, धृत तृतीय, प्रथम कक्षा की बाधा रेस में तानुष प्रथम, लक्ष्य तोगर द्वितीय, निशेष तृतीय, कक्षा दूसरी की फ्लेग रेस में तनवीर प्रथम, बिशाल द्वितीय, रेहान तृतीय स्थान पर रहा हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा दूसरी की बिंदी रेस में अक्षरा प्रथम, किट्टू द्वितीय, पारुल तृतीय, कक्षा तीसरी की ब्लेजर रेस में द्विवांशु प्रथम, अंशु द्वितीय, मयंक तृतीय, रस्सी दौड़ में पावनी प्रथम, आरुषी द्वितीय, गिन्नी तृतीय, सुई-धागा रेस में अंकिता प्रथम, पलक द्वितीय, अंशिका तृतीय, स्वेटर रेस में हिमांशु प्रथम, तरुण द्वितीय, अर्चित तृतीय, पांचवीं कक्षा में करिश्मा, समृद्धि, आयुषि, शोर्य, पूजन व आयुष का प्रदर्शन सराहनीय रहा हैं। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।
Share This News