बिग ब्रेकिंग : लालू प्रसाद की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को एलान

बिग ब्रेकिंग : लालू प्रसाद की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को एलान

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

पटना : चारा घोटाला मामले में में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और 15 अन्य के खिलाफ सजा का ऐलान अब शुक्रवार को होगा. रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को सिर्फ पहले 4 दोषियों की सजा पर बहस की, जबकि लालू का नंबर छठा है. माना जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक सजा पर बहस पूरी होगी और उसके बाद फैसला सुनाया जाएगा. ठीक इसी प्रकार बुधवार को भी सजा पर सुनवाई टल गई थी. इसकी वजह एक वकील के निधन थी. इसके बाद फैसला आज तक के लिए टाल दिया गया था.

आपको बता दें कि अल्फाबेटिकल लेटर के आधार पर सुनाई जा रही है सजा. लालू का नंबर सातवां है. उधर कोर्ट के बाहर मौजूद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी ने आरजेडी को संभाल लिया है. लड़ाई को आगे बढ़ाना है. वहीं कोर्ट में मौजूद एक वकील ने जानकारी दी कि अल्फाबेटिकल लेटर के आधार पर सुनवाई हो  चल रही है. आज एल पर फैसला आने की संभावना कम है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद का नाम एल से ही है.

इधर झारखंड से लेकर बिहार तक के प्रशासन अलर्ट मोड में है. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं लालू प्रसाद के वकील आगे की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. बता दें कि इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा बरी कर दिये गये हैं. उनके साथ 6 अन्य आरोपी भी बरी हो गये हैं.

गौरतलब है कि चारा घोटाले से संबंधित यह देवघर कोषागार से 84.54 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला है. कांड संख्या आरसी 64 ए/96 के इस मामले में 23 दिसंबर को सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को दोषी ठहराया. इस मामले में संलिप्त लोगों में शुरुआत से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

उधर सरकारी गवाह पीके जायसवाल एवं सुशील झा ने निर्णय से पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया था. अब 21 साल बाद चारा घोटाले के देवघर से जुड़े इस चर्चित मामले में बुधवार को सजा के बिंदु पर फैसला आ गया. इस मामले में सीबीआई ने 23 जुलाई 1997 को चार्जशीट फाइल की थी.

बता दें कि देवघर कोषागार से जुड़े इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा भी आरोपी थे, लेकिन उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया. इसके साथ ही देवघर से कोषागार से जुड़े इस मामले में अन्य 6 आरोपियों को भी कोर्ट ने बरी कर दिया है. अब लालू प्रसाद के सजा के बिंदु पर फैसला आने के बाद उनके वकील आगे की रणनीति बनाने में जुट गये हैं.

Share This News