बिजली आपूर्ति फेल बेरीनाग समेत कई क्षेत्र 10 घण्टे से अधेरे मे डूबे।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग नगर सहित पुगराव पट्टी से लेकर चौकोडी, राईआगर, चौडमुन्या, बडाऊ पट्टी तक ब्रहस्पतिवार को नगर में 10 घटे से लाइट नही होने से कई दिकतों का सामना करना पड़ा वही आज उत्तराखण्ड मुफ्त विश्वविद्यालय की प्राइवेट फार्म की आखिरी डेट थी लाइट नही होने से कई बच्चों के फार्म समलित नहीं हो पाये। आज कल उत्तराखंड  के 10 वी 12वी के बोर्ड के पेपर चल रहे हैं । एसे में बोर्ड के बच्चों को पढाई में काफी दिक्कत परेशानी उठानी पड रही हैं! वही पी जी कालेज बेरीनाग मे चल रही पेपर 3 से 6 के सिफ्ट में बीए फाइनल छात्रों ने बताया पेपर देने में दिया लेकिन लाइट ना हाने से काफी दिक्कते उठानी पड़ी । छात्रो ने मोमबत्ती के उजाले मे परीक्षा दी। नगर में शगुन लेडीज टेलर्स शाहिद खान ने कहा आज कल भिटोली और बारातो का सीजनो का काम काभी तेजी से चला है।लाइट नही होने से टाईम से काम नहीं हो पा रहा है। बेरीनाग सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बेरीनाग की जलापूर्ति भी पंपिंग पेयजल योजना से होती है। बिजली नहीं होने के कारण  ब्रहस्पतिवार को जलापूर्ति ठप रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली और पानी नहीं होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बिजली के अभाव में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहे। दूरदराज से आए ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।बेरीनाग एस डी ओ से जानकारी लिए तो एस डी ओ जितेन्द्र जोशी ने बताया गंगोलीहीट से आवला घाट के बीच फोलट बताया गया! फोटल मिलते ही ठीक कर दिया जायेगा मौसम खराब होने से फोलट का पकड में नहीं आ रहा हैं रात 9 बजे तक लाईट बनाने में जारी रहेंगी!

Share This News