बिना लाइसेंसी बंदूक के साथ दीपिका पुलिस के हत्थे लगा अपराधी:-
बिना लाइसेंसी बंदूक के साथ दीपिका पुलिस के हत्थे लगा अपराधी:-
छत्तीसगढ़ : न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:-
दीपका थाना अंतर्गत दीपका खदान में मुखबिर द्वारा दीपका थाना को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति दीपका खदान में बंदूक लेकर घूम रहा है इसकी सूचना पर दीपका पुलिस अपनी टीम स्टाफ के साथ वहां पहुंची जहां पर उक्त व्यक्ति देसी रिवाल्वर को हाथ में लेकर लहरा रहा था पुलिस टीम को देखते हुए उस व्यक्ति ने दीपका पुलिस को यहां से भाग जाने की धमकी दी नहीं तो गोली चला दूंगा कह कर धमकाने लगा उसे अपने दिखा पुलिस को यहां से भाग जाने की धमकी दी नहीं तो गोली चला दूंगा का कर धमकाने लगा दीपका पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिससे सिक्स राउंडर वाली देसी रिवाल्वर जप्त किया धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर उक्त रिवाल्वर के संबंध में लाइसेंस की पूछताछ की जहां आरोपी द्वारा रिवाल्वर के लाइसेंस नहीं होना बताया जा रहा है जहां दीपका पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर दियाl