बिपासा बसु का करण सिंह ग्रोवर के साथ प्राइवेट पलों वाला वीडियो हुआ वायरल, जानिये बिपासा ने इस पर क्या कहा

 

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. इसका कारण उनका कोई हॉट फोटो नहीं बल्कि एक विज्ञापन है. हाल ही में बिपासा ने पति करण के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की है जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

बिपासा बसु और उनके हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण कोई फोटो शूट नहीं है. और न ही कोई फिल्म. इस बार वो अपने एक विज्ञापन की शूटिंग के वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं.

दरअसल हाल में ही करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो एक कंडोम के विज्ञापन की शूटिंग का है. इसे सोशल मीडिया में पोस्ट करते ही लाइक और कमेंट करने वालों की बाढ़ सी आ गयी है.

इस विज्ञापन में दोनों की कैमिस्ट्री खूब जम रही है. इस वीडियो में करण शर्टलेस होकर कातिल लग रहे हैं. और विपासा हमेशा की ही तरह बिजली गिरा रही हैं.

इसे पोस्ट करके विपासा ने लिखा है कि हमारा देश जनसंख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान में है. और हम अभी भी शारीरिक संबंध और कंडोम को टैबू की तरह देखते हैं. और वास्तविकता से दूर भागते हैं.

उन्होंने लिखा कि चलिये बात करते हैं, सीखते हैं उन चीजों के बारे में जिनके ईजी यूज से आप बचाव कर सकते हैं. कंडोम की वजह से परिवार नियोजन किया जा सकता है. और साथ ही सेफ शारीरिक संबंध बनाये जा सकते हैं.

बिपासा ने ये भी लिखा कि एक कपल के तौर पर हम इस पर यकीन करते हैं. इसलिये इसका प्रचार कर रहे हैं.

Share This News