बिस्कुट के पैकेट में पहुंचाई जाती थी जेल में चरस
मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट
मथुरा। जिला कारागार के बंदियों और कैदियों को चरस सप्लाई करने वाला सदर बाजार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। एक हजार रुपये से 1500 रुपये तक की पुड़िया बिस्कुट के पैकेट में रखकर जेल में पहुंचाई जाती थी। यह चरस जेल में मिलाई को आने वाले के माध्यम से पहुंचती थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 70 ग्राम चरस बरामद की है।
सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जिला कारागार के बाहर बेखौफ चरस बेच रहा है। यह चरस जिला कारागार में बंदियों और कैदियों तक पहुंचाई जा रही थी। थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और जेल चौकी प्रभारी गौरव राणा ने घेराबंदी कर शुक्रवार की दोपहर चरस बेच रहे युवक को दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया फिरोजाबाद के मक्खनपुर निवासी आकाश पुत्र महेशचंद है। यह सप्ताह में चार या पांच दिन फिरोजाबाद से आकर यहां चरस बेचता था। बिस्कुट के पैकेट में चरस की पुड़िया डालकर जेल के अंदर तक यह पहुंचती है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये तक यह में एक पुड़िया बेचता था।
Post Views: 756