बिहार के 23 आईपीएस और 6 आईएएस का तबादला
बिहार के 23 आईपीएस और 6 आईएएस का तबादला
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस ढांचे को और भी चुस्त- दुरूस्त करने के लिए रविवार को 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. वहीं 23 आईपीएस अधिकारी भी इधर से उधर तक दिए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक, पटना के डीएम संजय अग्रवाल को प्रमोशन देते हुए उनका तबादला कर दिया गया है. अब पटना के डीएम कुमार रवि बनाए गए हैं. वहीं पटना नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. अभिषेक सिंह को गया का डीएम बनाए गया है.इसी फेरबदल में पटना नगर निगम के कमिश्नर केशव रंजन प्रसाद बनाए गए हैं. जबकि पंकज कुमार पाल को प्रमोशन के साथ ट्रांसफर दिया है. केशव रंजन प्रसाद को मुंगेर के डिविजनल कमिश्नर बनाए गए हैं. जबकि प्रतिमा एस वर्मा को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही प्रतिमा प्रशासनिक सुधार मिशन का चार्ज भी संभालती रहेंगी.बता दें, इससे पहले बिहार सरकार ने जुलाई में 27 आईएएस और 42 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.