बिहार में स्वास्थ्य सेवा चौपट, अब नीतीश कुमार का दम नहीं घुट रहा है’
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
पटना : जब से महागठबंधन टूटा है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आक्रामक हो गए हैं. लगातार सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. बता दें कि इन दिनों बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. साथ ही लचर स्वास्थ्य सेवा भी सरकार के लिए सिरदर्द बनी है. इस बार तेजस्वी यादव ने इसी को मुद्दा बना कर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक अखबार में छपी कटिग को साझा करते हुए लिखते हैं कि- बिहार की स्वास्थ्य सेवा का सत्यानाश कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री महीनों से नदारद हिमाचल में डेरा डाले हैं. कोई संभालने वाला नहीं है. तेजस्वी लिखते हैं कि ऐसे हालात में अब नीतीश कुमार का दम नहीं घुट रहा है. क्योंकि इससे बिहार की छवि बन रही है. तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि ऐसे ही रबर स्टांप मंत्री चाहिए थे इनको.
बता दें कि महागठबंधन टूटने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि राजद में उनका दम घुट रहा था. उन्होंने हाल में भी कहा कि गठबंधन तोड़ कर मुझे बहुत राहत मिली. और गठबंधन तोड़ना मेरे लिए गर्व की बात है.
इधर, तेजस्वी यादव ने जो फेसबुक पर लिखा है उसमें यह कहा गया है कि सरकारी अस्पताल PMCH में नालंदा की खुशबु ने दम तोड़ दिया. परिजन गोद में शव लिए एम्बुलेंस के लिए घूमते रहे लेकिन कोई सामने नहीं आया. सिर्फ यह एक केस नहीं है. इसके अलावा भी इन दिनों शव को कंधे पर, बांस के बल्ले में फंसा कर या गोद में ले जाने की तस्वीरें सामने आती रही हैं. लेकिन सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था फिर भी नहीं सुधर रही.