बीज विकास निगम की बैठक संम्पन्न
न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे की रिपोंट:—
रूद्रपुर – जिला कार्यालय स्थान डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित तराई बीज विकास निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/महाप्रबन्धक टीडीसी डाॅ. नीरज खैरवाल ने कहा कि टीडीसी को आगे बढ़ाने व किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने के लिए टीडीसी, सहकारिता, कृषि व सहकारी समितियाॅ आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि कृषकों को उनकी मांग के अनुसार उन्नतशील बीज समय पर उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसानों को सहकारिता के माध्यम से भी खाद के साथ साथ बीज भी उपलब्ध कराये जाये ताकि किसानों को खाद व बीज एक साथ मिल सकें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को जो बीज का अनुदान प्राप्त होता है वह सहकारिता विभाग को भी उपलब्ध कराया जाये ताकि सहकारिता के माध्यम से किसानों को दिये जाने वाले बीज पर सब्सीडी दी जा सके।
महाप्रबन्धक श्री खैरवाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित करना है तथा किसानों को 10 वर्ष पूर्व की भाॅति उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीज की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझोता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा बीज उत्पादन से सम्बन्धित सूपरवाईजरों के कार्यों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन बीज का अधिक से अधिक उत्पादन किये जाने पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने टीडीसी के महाप्रबन्धक तथा जिलाधिकारी के तौर पर किसानों व अंश धारकों से किसानों व टीडीसी के हित में सुझाव भी मांगे।
जिलाधिकारी ने समर धान (बैमोसमी धान/तीसरी फसल) के स्थान पर पाईलट प्रोजेक्ट के तोर पर जनपद के सभी विकासखण्डों में कम से कम 05-05 एकड़ भूमि पर मक्का की खैती करने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु पन्तनगर विश्वविद्यालय से हर ग्राम पंचायत में आधुनिक कृषि उत्पान पद्धतियों व उन्नतशील खेती की जानकारी हेतु एक-एक वैज्ञानिक भेजने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
बैठक में टीडीसी के प्रबन्धक एके उपाध्याय, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ.अजय कमुार सिंह, टीडीसी के अंशधारी राम दयाल, भारत सिंह, धर्मसत्तु, विजय सिंह, मनोज कुमार, फकीर दत्त, कृषक उपकार बाजुआ, लखविन्दर सिंह, तीरथ सिंह, अनिल गगनेजा, विक्रमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/www.newshomelive.co.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20250110-WA0005.jpg?fit=1202%2C802&ssl=1)