बीडीसी बैठक हंगामेदार रही, बैठक मे छाये रहे शिक्षा, बिजली, पानी,सडक,स्वास्थ के मामले।
बेरीनाग। न्यूज होम लाइव व्यूरो:-
बीडीसी बैठक हंगामेदार रही, बैठक मे छाये रहे शिक्षा, बिजली, पानी,सडक,स्वास्थ के मामले।
———————————————
बेरीनाग ब्लाक मुख्यालय के सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा से गौसाला बनाये जाने का मामला प्रमुखता से छाया रहा। बैठक मे सिंचाई विभाग,बिजली,शिक्षा,सडक,स्वास्थ, के मामले भी प्रमुखता से जनप्रतिनिधियो ने प्रमुखता से उठाये। बीडीसी बैठक में बिजली-पानी समेत कुछ अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर आरोप मढ़े। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अधिकारियो के जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण जनता को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक शुरू होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात सिह भण्डारी ने मनरेगा के अन्तर्गत गौसाला निर्माण मे गरीब लोगो से 1200 रू0 लेकर गौसाला निर्माण का काम नही हो पाने तथा इस मामले मे हो रही गड़बड़ियों का मामला उठाया। और सदस्यों का कहना था कि लोगो से पैसे लेने के बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण ही गरीबो के गौसाला निर्माण नही हो पाया है। इस मामले मे खण्ड विकास अधिकारी व जन प्रतिनिधियो की तीखी नोक झोक भी हुई,
गौसाला के इस्टीमेट 2017-18 मेरे कार्य भार ग्रहण करने से पूर्व बनाये गये थे ,लेकिन यह आन लाइन नही किये गये थे । इस्टमेटो की अवधि मेरे आने से पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी,यह वर्तमान मे यह अनुपूरक कार्ययोजना मे चयनित किये गये है,और इस्टमेट नियमानुसार बनाये जा रहे है। इनके द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है।
,, श्याम चंद खण्ड विकास अधिकारी बेरीनाग,,
इस दौरान सदस्यों ने विधुत विभाग की लापरवाही का मामला चौकोडी के प्रधान ने उठाया उनका कहना था कि लम्बे समय से वहाँ ट्रान्सफार्मर खराब चल रहे है तथा पाँखू मे विजली के तार जमीन से लटक रहे है कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है,यही हाल चौसाला के प्रधान नंन्दन प्रसाद ने भी रखी जिसका समाघान करने को कहा गया मौके पर मौजूद जेई हेम कुमार ने इन समस्याओ को जल्दी ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सदस्यों ने शिक्षा पर कई स्कूलो मे शिक्षको की कमी की बात रखी इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत ने इस मामले को उच्च अधिकारियो को प्रेषित किये जाने बात कही, बैठक मे स्वास्थ,शिक्षा ,बिजली पेयजल,के मुद्दे छाये रहे।
बैठक मे ये रहे सामिल:-
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रेखा भण्डारी व संचालन बीडीओ श्याम चंद ने किया। बैठक में विनोद गिरी गोस्वामी,खण्ड पीडब्लूडी से सहायक अभियन्ता मोहन चन्द्र पलडिया, विकास अधिकारी श्याम ऊषा गुन्जयाल, चंद,खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत,सिदार्थ पाटनी, रमन पागती,उमेश पंत,संन्तोष पंत ,ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चारू पंत,प्रधान नंन्दन प्रसाद,त्रिलोक सिह महरा,हयात सिह भण्डारी,जिला पंचायत प्रतिनिधि दीपक नेवलिया,विधायक प्रतिनिधि नंन्दन बाफिला,सांसद प्रतिनिधि सतीश जोशी,जिला पंचायत सदस्य सुन्दर महरा,प्रधान चौकोडी मनोज साहनी समेत कई लोग मौजूद रहे।
