बी0एड0 के छात्रो ने जीता उदघाटन मैच
बी0एड0 के छात्रो ने जीता उदघाटन मैच
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग – महाविधालय के खेेल मैैदान में नाग देव क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं मंगलवार को पी0जी0 कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ 0डी0के0 पॉण्डे ने क्रिकेट मैैच का उदघाटन किया।
उदघाटन मैच में बी.एड बेरीनाग ने बॉस पटान को हराया बी.एड बेरीनाग ने निर्धारित 15 ओवरों में 178 रन बनाए जवाब में बॉस पटान की टीम 137 रन बना कर ऑल आउट हो गई!
इस मौके पर डॉ0 योगेश चन्द्र जोशी डॉ0 एम0एस कुटियाल डॉ लीला धर थे । आयोजन मंडल के अध्यक्ष किरन मियान कोषाध्यक्ष राहुल डॉगी उपाध्यक्ष सन्दीप कुमार सचिव राहुल पन्त मौजूद थे।