बुकसेलर से लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद

बुकसेलर से लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद

 

कोतवाल के लिए चैलेंजिंग बन गई थी घटना

 

न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:–

 

 

रुद्रपुर। शहर के एक बुकसेलर से लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि 13 दिसंबर को रात्रि करीब नौ बजकर दस मिनट पर पांच मंदिर के निकट स्थित विनोद पुस्तक भंडार के स्वामी रवि सिड़ाना से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा की नोंक पर बैग लूटने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा अपराध संख्या 674/17 धारा 393 आईपीसी में दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस केस के खुलासे में सीसी फुटेज की मदद ली और पुलिस आखिरकार मुजरिमों तक पहुंच गई। सदर कोतवाल  तुषार बोरा ने बताया कि घटना के आरोपी वार्ड नंबर दो सौरभ नगर निवासी बादल सिकदार पुत्र भवेश सिकदार उर्फ छोटू एवं दरियानगर वार्ड 18 निवासी दीपांकर सरकार पुत्र निर्मल सरकार को गांधी मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया गया कि वे अपने नशे की पूर्ति के लिए उपरोक्त घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक बाइक हीरो हांडा स्पलेंडर बरामद की है

Share This News