बुधवार 31-01-2018 को पूर्ण चन्द्रग्रहण लगेगा जो भारत में दिखाई देगा।

बुधवार (31-01-2018) को पूर्ण चन्द्रग्रहण लगेगा जो भारत में दिखाई देगा।

 बेरीनाग न्यूज लाईव डैस्क

खग्रास चन्द्रग्रहण माघ शुक्ल पक्ष 15 पूर्णिमा दिन बुधवार (31-01-2018) को पूर्ण चन्द्रग्रहण लग रहा है,जो भारत में दिखाई देगा।भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण का प्रारम्भ सायं 05:18 मिनट पर,मध्य रात्रि 07:00 बजे,तथा मोक्ष रात्रि 08:41 मिनट पर होगा।ग्रहण देखने का फल—-मेषराशि वालों के लिए कष्ट, वृष के लिए लक्ष्मी की प्राप्ति, मिथुन के लिए नुक्सानदेह, कर्क के लिए घात,सिंह के लिए हानिकारक,कन्या के लिए लाभदायक, तुला के लिए सुख,वृश्चिक के लिए अपमान, धनु के लिए कष्ट, मकर के लिए स्त्री पीडा, कुम्भ के लिए सुख,मीन के लिए चिन्ता,अर्थात् मेष,मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु,मकर,मीन इन राशि वालों को ग्रहण देखना अशुभ है।

Share This News