बेगूसराय का कुख्यात अपराधी लोडेड देसी कट्टा के साथ खगड़िया में गिरफ्तार

 

पटना,न्यूज लाईव संवाददाता सनाउल हक़ चंचल-

खगड़िया : जिले के मुफ्फसिल थाना पुलिस को बेगूसराय जिले के बलिया व बखरी थाना क्षेत्र के एक कुख्यात अपराधी को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओ.पी. के परिहारा निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र यादव का पुत्र कुख्यात जटाशंकर यादव उर्फ जटवा को जिले के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उनकी गिरफ्तारी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोसाईटी टोला के दियारा क्षेत्र से होने की खबर है.मौके पर पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है.बताया जाता है कि कटवा का अपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरूद्ध बेगूसराय जिले के बखरी एवं बलिया थाना में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है.

Share This News