बेगूसराय : दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

 

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. अपराधियो ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी रोशन कुमार और कुमोद कुमार जो आपस में दोस्त थे किसी काम से बेगूसराय आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर रोशन और कुमोद दोनों को गोली मार दी.

गोली लगने से रोशन की मृत्यु हो गई वहीं कुमोद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में आकर एंबुलेंस के लिए हंगामा मचाया.

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share This News