बेगूसराय : पीड़ित मुखिया से मिली मंजू वर्मा
बेगूसराय : पीड़ित मुखिया से मिली मंजू वर्मा
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
भगवानपुर (बेगूसराय) । बीते मंगलवार को रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के दो पुत्रो की निर्ममतापुर्वक हुई हत्या के बाद से सान्त्वना देने वालो का दौर जारी है । इसी संदर्भ मे रविवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्रीमती मंजू वर्मा भी पीड़ित मुखिया सीताराम महतो के घर सान्त्वना देने पहुंचे । उन्होंने मुखिया सीताराम महतो को सान्त्वना देते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध है । बिहार सरकार इस दुख की घड़ी मे आपके साथ है । अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होगी . आपको उचित न्याय मिलेगा । इस मे कोई कसर नही की जायगी । वे सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन पीड़ित मुखिया को दिया । तथा मिलने को भी कहा । मौके पर जदयू के युवा जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डा सुन्देसर प्रसाद सिंह , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय , जदयू नेता गंगा राय , गंगा यादव , रामबाबू तांती , रामानंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।