बेतिया : वेतन के अभाव में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू
पटना,सनाउल हक़ चंचल:-
बेतिया केगौनाहा मेंवेतन के अभाव में शुक्रवार से गौनाहा प्रखंड कार्यालय के कर्मीयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है । बिना सुचना के हडताल शुरू होने से प्रखंड कार्यालय में आये सौकडो लभार्थी इधर उधर भटक रहे है ।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड के प्रधान सहायक कृष्णा प्रसाद ने बताया कि दो माह से वेतन नही मिलने के कारण सभी प्रखंड कार्यालय कर्मी 16 मार्च 2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । वही प्रखंड नाजीर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोषागार पदाधिकारी नरकटियागंज के द्वारा प्रखंड कर्मीयों का वेतन पारित नही करने को लेकर हम सभी प्रखंड कार्यालय कर्मी भुखमरी के शिकार हो रहे है । जिससे हमलोगो के बच्चे की शिक्षा दीक्षा, इलाज बाधित हो रहा है।