बेरीनाग की समस्याओ के निराकरण करने के लिये दिया एसडीएम को दिया ज्ञापन।

बेरीनाग न्यूज लाईव डेस्क:-
बेरीनाग की बिभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील प्रसाशन को ग्यापन दिया । जिसमे पानी का स्थाई समाधान स्वास्थ्य बिभाग मे अल्ट्रासांउड,एक्सरा मशीन, लगाये जाने तथा डाक्टरो की नियुक्ति , बंदरो सुवरो का आतंक  केा रोकने की माँग की है ।वन विभाग बन्दरो को पकडने का नाटक करता है ।   समस्याओं का कोई स्थाई समाधान नही किया  जा रहा है। ज्ञापन में कहा है अगर समस्या का अगर निराकरण नही किया जाता है तो  हमें   आदोलन करने के लिए बाध्य होंना पढेगा।
   ज्ञापन देने वालो मे प्रकाश बोरा सतीश उप्रेती प्रेम राम नीमा रावत खिला गोवन्दी बफिला खिला राठौर बिद्या रावत दीपा राठौर आदि कई लोग मौजूद रहे।
Share This News