बेरीनाग के क्वैराली मे आग  जलाते समय महिला झूलसी प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोडा रेफर ।

बेरीनाग के क्वैराली मे आग  जलाते समय महिला झूलसी प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोडा रेफर ।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग  तहसील के  क्वैराली गॉव में रविवार को लीला देवी40 पत्नी सुन्दर सिंह खाती  खाना बनाने घरेलू चूल्हे लकडी में मिट्टी तेल ढाल के जलानी लगी तो झुलस गई लीला देवी की चीक की आवाज़ सुन के पति सुन्दर  अवाज सुनते ही अन्दर आया पानी और कम्बल से आग बुझाई तब तक पडोस में हल्ला होती ही पड़ोसी भी आये लीला देवी को तुरन्त निजी वाहन से त्रिलोक सिंह खाती, गोकुल सिंह खाती, किशन सिंह खाती ने समुदाय स्वस्थ्य केन्द्र बेरीनाग में उपचार कराया डॉ0 सन्दीप कुमार ने कहा लीला देवी 52 प्रतिशत झुलस गई थीं  उसे 108 गाडी से अल्मोडा बेस अस्पताल   को रिफर किया गया और पुलिस को सुचना दी गई !
Share This News