बेरीनाग के चर्च मे क्रिसमस की धूम रही
बेरीनाग के चर्च मे क्रिसमस की धूम रही

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग: मैथोडिस्ट चर्च मिशन चौपाता में क्रिसमस पर चौपाता,व बेरीनाग के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। चौपाता स्थित मेथोडिस्ट चर्च में पादरी बसंन्त सिह व बेरीनाग चर्च मे अनिल सिह द्वारा विशेष प्रार्थना कराई और प्रवचन दिए।

इस मौके पर उन्होने कहा कि परमेश्वर ने हमें जीवन दिया, इसलिए हम परमेश्वर के आभारी हैं। आज की आराधना पूरी जमात पर आशीष बने। कमियां और दुर्बलता दूर हों। चौपाता चर्च, व बेरीनाग के समीप स्थित चर्च, में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने बेरीनाग चर्च पहुंचकर ईसाई धर्मावलंबियों को क्रिसमस की बधाई दी। ईसाई समुदाय के घरों में क्रिसमस की धूम मची है। और बच्चो को मिठाईयाँ बाटी गयी!
