बेरीनाग के धन्तोली गाँव में गुलदार ने सात बकरियाँ मार
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग विकास खण्ड के कॉण्डा किरौली धंतोली गॉव में जंगल मे चर रही सात बकरियो को गुलदार ने मार डाला।गाँव के अर्जुन राम पुत्र दिल राम ने सुबह ही जंगल को चराने आठ बकरियाँ ले गया । लेकिन जब बकरियाँ देर रात तक घर नही पहुची तो वह जंगल में बकरियाँ ढूडने निकला घूमने उसे सात बकरियाँअलग अलग जगहो में गुलदार ने मार गिराये थे । एक बकरी 9 बजे सुबह घर पहूची ।वन विभाग से त्रिरलोक सिंह भंडारी मामले की जाच के लिये गये घटना स्थल पर गये है। वन विभाग जल्दी ही गुलदार को पकडने के लिए पिजरा लगायेगी।