बेरीनाग के पुकेंश्वर महादेव मन्दिर में हजारो भक्तो ने किये दर्शन।
बेरीनाग के पुकेंश्वर महादेव मन्दिर में हजारो भक्तो ने किये दर्शन।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग..शिवरात्रि के पर्व में नाग मन्दिर व तपेश्वर महा देव मन्दिर,पुकेश्रवर, में भक्तो ने पूजा अचंना की।तपेश्वर महादेव व पुंकेश्वर, कोटेश्वर, पुंकेश्वर, महादेव मंदिरो मे मेले में भक्तों की भारी भीड रही। पुंकेश्वर महा देव मन्दिर में लम्बी लाईन लगा कर भक्तो ने बारी बारी से पूजा की। मन्दिर में नागा बाबा कस्तूरी गिरी, ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गॉव के नव युवको ने मन्दिर में शिवरात्रि से पहले बैठक कर शान्ति व्यवस्था रखने के बारे मे चचां हुई। मन्दिर क्षेत्र में गॉव के लोग तथा बाबा ने मेले में हर भगत को सेवा करने में व शान्ति व्यवस्था में लगे रहे। बाबा ने बताया मन्दिर में शाम 05 बजें भांग घोटे की भोग लगेगा भक्तों द्वारा रात को भजन रात पुकेंश्वर महा देव के आरती होने के बाद प्रसाद वितरित किया जायेगा!
मन्दिर में फलों की दुकान,गॉव के पहाडी गन्ना, खूब बिकी हुई। मन्दिर में हजारो भगवतो की भीड रही। मन्दिर में सुबह सात बजे से मन्दिर में लाइन लगनी लग गई थी शान्ति व्यवस्था में पुलिस एस आई बबीता टम्टा दो जवाने के साथ मन्दिर में दिन भर तैनात रही ।पुकेंश्वर महा देव के पूजारी दिनेश भट्ट, जगदीश भट्ट थे । नागा बाबा ने बताया मेले को सफल बनेने में सुरेश भट्ट ,राजन भट्ट, पंकज भट्ट, ऊमेश भट्ट, रमेश जोशी, डी.के. जोशी. हिमॉशु भट्ट, महादेव भट्ट, नवीन भट्ट, प्रेम बल्लब मेले मे मौजूद रहे।