बेरीनाग के सुकल्याडी बैण्ड के पास ओवर टैक के दौरान बाईक ट्रक की चपेट मे आने से शिक्षक की मौत।

बेरीनाग । गणाई अपने बच्चो के पास वाईक से लिफ्ट लेकर आ रहा शिक्षक की   सुकल्याडी के पास ट्रक से पास लेने के दौरान बाईक फिसल जाने से युवक ट्रक की चपेट मे आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी    शिक्षक ललिता प्रसाद पुत्र जयराम कन्टोली बलगडी का निवासी बताया जा रहा है। सुबह जब शिक्षक पाँखू के लिए तैयार हुआ तो उसे गाडी नही मिली स्कूल  जल्दी पहुचने  के चक्कर में उसने चौकी गणाई निवासी नितिन बोरा पुत्र राजेन्द्र सिह उम्र 27साल  बाईक यूके 01 / 8399 से गंगोलीहाट जा रहा था यह युवक रमसा के तहत   जूनियर हाईस्कूल चौपता पोखरी  गंगोलीहाट मे लैब टैक्निशियन है। शिक्षक ललिता प्रसाद ने स्कूल जल्दी पहुचने के चक्कर मे राईआगर तक लिफ्ट ली थी । राईआगर पहुचने से पहले ही सुकल्याडी के पास ट्रक संख्या यूके 04सी ए 5525 जो हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर आ रहा था.    ट्रक से बाईक के ओवर टैक करने के दौरान बाईक रपट गयी।  पिछले सीट मे बैठे शिक्षक ललिता प्रसाद ट्रक के पिछले टायर मे आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक दिवान सिह गैडा  चला रहा था। थाना प्रभारी बलवन्त सिह कम्बोज   ने बताया कि ट्रक चालक की कोई गलती नही है। इस मामले मे कोई मुकदमा  दजं नही हुआ है।  बाईक चला रहा   युवक  नितिन बोरा पर हल्की चोटे है। जिसे स्वास्थ केन्द्र बेरीनाग मे उपचार किया गया।

Share This News