बेरीनाग चौकोडी मे पास पास संस्था द्वारा विभिन्न फलदार प्रजाति के 60 पौधो का रोपण किया।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग चौकोडी मे पास पास संस्था द्वारा विभिन्न फलदार प्रजाति के 60 पौधो का रोपण किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्क्ष माया दत्त जोशी ने कहा चौकोडी एक पर्यटक स्थल है इसका संरक्षण करना जरूरी है। अगर प्रत्येक लोग अपने आसपास फलदार वृक्षो का रोपण करे तो इससे पर्यावरण बचाने के साथ साथ ही फल उद्योग को बढाया जा सकता है। इस मौके पर महिला मंगल दल चौकोडी की महिलाओ ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर परिचर्चा हुई। बाल विकाश विभाग की ओर से आगनवाडी कार्यकत्ता दीपा मेहरा ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओ एवं किशोरियो को मिल रही सैनीटरी,व सौभाग्य योजना की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर मायादत्त जोशी,रमेश चन्द्र जोशी,हरीश भण्डारी,रमेश चन्द्र पाडे,हरीश चुफाल,प्रकाश काकीं,आशा मेहरा,कमला काकीं,गीता पाठक,मंजू काकीं,ममता पंत समेत कई लोग मौजूद रहे।