बेरीनाग तहसील मे हुई वसूली बैठक पर चचां

बेरीनाग तहसील मे हुई वसूली बैठक पर चचां

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग तहसील मे वित्तीय वषं की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए वसूली कायों समेत तहसील कायों की समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई। बैठक मे संग्रह अमीनो ,पटवारी, राजस्व लेखाकार तथा अन्य विभागीय कमंचारियो ने भाग लिया। इस मौके पर तहसील मे तैनात कमंचारियो के मध्य उनके द्वारा संम्पादित कायों की समीक्षा की गयी। इस मौके पर वसूली कायों मे लगे अमीनो के सचेत किया गया कि यदि वह 10 दिन के अन्दर वसूली का लक्ष्य प्राप्त नही करते है तो संम्बंधित के विरूद्ध यथोचित कारंवाही अमल मे लायी जायेगी।

    बैठक मे एसडीएम सोहन सिह सैनी,तहसीलदार रघुवीर सिह,वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Share This News