बेरीनाग दशाई थल को डीएलएड स्टडी सेन्टर  बनाये जाने को लेकर प्रदंशन

बेरीनाग दशाई थल को डीएलएड स्टडी सेन्टर 
बनाये जाने को लेकर प्रदंशन:—-
——————————

 

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल

बेरीनाग   पाईन्स लैण्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधन बलवंत सिंह राठौर के नेत्रत्व में डीएलएड प्रशिक्षुुओं ने विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर  विरोध करने वालो का कहना था कि डीएलएड स्टडी सेन्टर  को निकटस्थ ब्लॉक में बनाए जाने की माँग की गयी। डीएलएड स्टडी सेन्टर केन्द्र कनालीछीना बनाया गया है जो बेरीनाग से 100 किमी दूरी में स्थित हैं जिसमे इनहे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं  राठौर का कहना हैं कि जनवरी में 21,22,26.28 को शिक्षण कार्य हेतु बेरीनाग से कनालीछीना आने जाने में रात हो जाती हैं । कनालीछीना स्टडी सेन्टर से हमें विधान सभा  गंगोलीहाट स्टडी सेन्ट राजकीय इन्टर कॉलेज दशाई थल जी आई सी बेरीनाग  में बनाये जाने की माँग की है।  डीएलएड स्टडी सेन्टर के समबन्ध में राठौर ने जिलाधिकारी व जिला शिक्षाअधिकारी को पत्र लिखा हैं!
प्रदर्शन करने वालों में  बलवंत सिंह राठौर ,राज कुमार शाह,प्रदीप कार्की, कमल पाठक , राजेन्द्र डसीला, गोविंद भौरियाल,पवन कुमार आदि थे!

Share This News